Monday, December 22News That Matters

Tag: दून मेडिकल कालेज के डॉ अमर उपाध्याय ने बचाई दो जिंदगी

दून मेडिकल कालेज के डॉ अमर उपाध्याय ने बचाई दो जिंदगी

दून मेडिकल कालेज के डॉ अमर उपाध्याय ने बचाई दो जिंदगी

उत्तराखंड
दून मेडिकल कालेज के डॉ अमर उपाध्याय ने बचाई दो जिंदगी कार्डिलॉजिस्ट डा. अमर उपाध्याय ने गर्भवती महिला का किया सफल आपरेशन बैलून माइक्रो वॉल्वोटॉमी से बचाई जज्जा-बच्चा की जान राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में हुए महत्वपूर्ण सुधार के लिए दीपक जुगरान ने मुख्यमंत्री धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का विशेष आभार व्यक्त किया देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अमर उपाध्याय ने आज एक साथ दो जिंगगियों को नया जीवन दिया। उन्होंने एक गर्भवती महिला के दिल के वॉल्व की सिकुड़न का आपरेशन बैलून मित्रल वॉल्वोटॉमी से किया। यह एक जटिल आपरेशन था। डा. अमर उपाध्याय का कहना है कि आपरेशन सफल रहा और जज्जा-बच्चा दोनों ही ठीक हैं। पौड़ी के कल्जीखाल विकासखंड के भ्यूली गांव की 27 वर्षीय शालिनी जुगरान के दिल के एक वॉल्व में सिकुड़न थी। स्त्री रोग विशेषज्ञ ने उसे सलाह दी थी कि वॉल्...