Saturday, December 13News That Matters

Tag: देहरादून: आज एक बार फिर 4200 ग्रेड पे को लेकर सड़क पर उतरे पुलिसकर्मियों के परिजन

देहरादून: आज एक बार फिर 4200 ग्रेड पे को लेकर सड़क पर उतरे पुलिसकर्मियों के परिजन, ग्रेड-पे बढ़ाने की कर रहे मांग, मुख्यमंत्री आवास किया कूच

देहरादून: आज एक बार फिर 4200 ग्रेड पे को लेकर सड़क पर उतरे पुलिसकर्मियों के परिजन, ग्रेड-पे बढ़ाने की कर रहे मांग, मुख्यमंत्री आवास किया कूच

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
आज देहरादून की सड़कों में एक बार फिर ग्रेड पे 4200 से बढ़ाकर 4600 करने की मांग को लेकर उत्तराखण्डं पुलिसकर्मियों के परिजन सड़क पर उतर आए हैं। बड़ी संख्य पुलिस के परिजनों ने देहरादून के गांधी पार्क के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी की फिर मुख्यमंत्री आवास कूच किया इंनका कहना है पुलिसवालों के परिजन चुप नहीं रहेंगे, 4600 ग्रेड पे लेकर रहेंगे। बता दे कि इससे पहले भी महिलाएं ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ दिन पहले सड़क पर उतरी थीं। ओर आज बीच का रास्ता एक स्टार 4200 नहीं चाहिए, सिर्फ 4600 ग्रेड पे दें सरकार। बैठकें बैठकें छोड़ दो 4600 पर जोर दो नारे के साथ मुख्यमंत्री आवास इन्होंने कूच किया *आपको बता दे कि पुलिस में 20 साल की नौकरी के बाद प्रमोशन मिलता है. पद खाली न होने पर उन्हें प्रमोशन के पद का ग्रेड पे दे दिया जाता था.लेकिन सातवें पे कमीशन के बाद उत्तराखंड में यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई...