द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने निर्धन एवं मेधावी छा़त्रों को द्वितीय सत्र में रा0इ0का कॉलेज कीर्तिखाल एवं अन्य विद्यालयों में जरूरतमंद छात्रों को किया अध्ययन सामाग्री का वितरण
द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने जरूरतमंद छात्रों को किया अध्ययन सामाग्री का वितरण
प्रमुख द्वारीखाल राणा ने निर्धन एवं मेधावी छा़त्रों को द्वितीय सत्र में रा0इ0का कॉलेज कीर्तिखाल एवं उ0मा0वि0 बुरांशी, रा0उ0मा0वि0 कुल्हाड, रा0इ0का0 सतपुली एवं रा0क0उ0मा0वि0 सतपुली में निर्धन छात्र छात्राओं को अध्ययन सामाग्री वितरित की गई।
दिनांक 13/09/2021
से 16/09/2021 को विकासखण्ड के अन्तर्गत शेष विद्यालयों में निर्धन मेधावी छात्रो को अध्ययन सामाग्री वितरित की जायेगी इन मेधवी एवं निर्धन छात्र छात्राओं को पूरे साल की फीस भी मेरे द्वारा भुगतान की जायेगी।
मेरे विकासखण्ड के अन्तर्गत कोई भी निर्धन छात्र शिक्षा से वंचित न रहे क्योकि शिक्षा सभी का अधिकार है।
इस अवसर पर रा0इ0का0 कीर्तिखाल से अशोक कुमार डबराल जी प्रधानाचार्य, सोहन लाल जी पी0टी0ए0 अध्यक्ष,...