
नरक जैसे हालात में जीने को मजबूर हैं पश्चिम पटेलनगर की जनता
नरक जैसे हालात में जीने को मजबूर हैं पश्चिम पटेलनगर की जनता
नालियों में व बड़े नाले में भरी है गंदगी
न पार्षद न विधायक न सांसद ली कभी सुध
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने किया पैदल भ्रमण ,जानी लोगों की परेशानियां
देहरादून: पश्चिम पटेलनगर की संजय कालौनी से ले कर श्री गुरु राम राय स्कूल तक कि बड़ी आबादी नालियों व बड़े नाले में भरी गंदगी की सफाई न होने के कारण आज नरक जैसा जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर है , स्थानीय नागरिकों द्वारा आज क्षेत्र के भ्रमण में पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से शिकायत की गई कि बार बार बोलने के बावजूद न क्षेत्र की पार्षद ना क्षेत्रीय विधायक और ना ही यहां की संसद उनकी सुनवाई कर रहे हैं जिसके कारण कूड़े की सफाई का इंतज़ाम कई महीनों से नहीं हुआ और लोग मजबूर हैं ऐसे हालात में जीने के लिए। क्षेत्रीय नागरिकों ने श्री धस्माना को...