Friday, March 14News That Matters

Tag: नाबालिग संग किया गैंगरेप

देवभूमी शर्मसार:तीन दोस्तों ने मिलकर की हैवानियत की हदें पार, नाबालिग संग किया गैंगरेप, फिर..

देवभूमी शर्मसार:तीन दोस्तों ने मिलकर की हैवानियत की हदें पार, नाबालिग संग किया गैंगरेप, फिर..

Featured, उत्तराखंड, खबर, खबर अपराध जगत से, पहाड़ की बात, हरिद्वार
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में तीन दोस्तों द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ जंगल में ले जाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को तब अंजाम दिया गया जब नाबालिग सलेमपुर की एक फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रही थी. पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार की है, जब बहादराबाद निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग सलेमपुर रानीपुर फैक्ट्री में काम करने आ रही थी. आरोप है कि एक युवक इमरान उसे वहां मिल गया. इमरान पिछले एक साल से नाबालिग से संबंध बना रहा था. वीडियो वायरल करने के नाम पर इमरान पिछले एक साल से उससे दुष्कर्म कर रहा था गुरुवार को भी नाबालिग रोज की तरह सलेमपुर रोड के पास एक फैक्ट्री पर काम करने जा रही थी. आरोप है कि इमरान ने बीच में ही नाबालिग को पकड़ लिया और अपने दो साथियों (शोएब और जिशान) के साथ जबरदस्ती जंगल में ले गया, जहां तीनों ने...