Monday, July 14News That Matters

Tag: नियुक्ति

उत्तराखंड: भारी बारिश में टूटा धरनास्थल का टेंट पर नहीं टूटा डायट प्रशिक्षितों का हौसला। नियुक्ति मिलने तक अनवरत जारी रहेगा धरना।

उत्तराखंड: भारी बारिश में टूटा धरनास्थल का टेंट पर नहीं टूटा डायट प्रशिक्षितों का हौसला। नियुक्ति मिलने तक अनवरत जारी रहेगा धरना।

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड:भारी बारिश में टूटा धरनास्थल का टेंट पर नहीं टूटा डायट प्रशिक्षितों का हौसला। नियुक्ति मिलने तक अनवरत जारी रहेगा धरना।     कल रात हुई भारी बारिश का कहर एक बार फिर डायट प्रशिक्षितों के धरनास्थल पर पड़ा जिससे धरनास्थल का टेंट टूट गया और सब जगह पानी ही पानी हो गया। निदेशालय में धरनास्थल पर पानी में ही धरना करने को मजबूर डायट प्रशिक्षित 1 महीने से ज्यादा समय बाद भी नियुक्ति मिलने की राह देख रहा है परंतु विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर तेजी से काम करने के बाद भी अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं हुए हैं। ज्ञातव्य है कि डायट प्रशिक्षितो की भर्ती का मामला कोर्ट में लंबे समय से लंबित था जिसकी पैरवी की मांग महाधिवक्ता से कराने हेतु डायट प्रशिक्षित धरनारत थे। 1 सितंबर को महाधिवक्ता द्वारा पैरवी करने पर कोर्ट से स्टे हटाकर भर्ती का रास्ता साफ किया। कोर्ट से राहत मिलने पर ड...