
2023 तक बनेगी उत्तराखंड की सबसे लंबी डबल लेन सुरंग,यमनोत्री से गंगोत्री जाने में होगी 45 मिनट की बचत ,ये होगी देश की पहली अत्याधुनिक टनल
2023 तक बनेगी उत्तराखंड की सबसे लंबी डबल लेन सुरंग, यमनोत्री से गंगोत्री जाने में 45 मिनट की बचत ,ये होगी देश की पहली अत्याधुनिक टनल
उत्तराखंड में साढ़े चार किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड टू लेन मोटर टनल का काम चल रहा है. अगस्त 2023 तक ये टनल बनकर तैयार हो जाएगी. ये टनल उत्तराखंड की सबसे बड़ी मोटर टनल होगी. चाइना बॉर्डर से लगे सीमांत उत्तरकाशी में यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर सिलक्यारा और बड़कोट के बीच उत्तराखंड की सबसे लंबी और देश की सबसे बड़ी ब्यास (डायामीटर) वाली डबल लेन मोटर सुरंग का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है. 4531 मीटर लंबी इस अत्याधुनिक सुरंग के निर्माण से गंगोत्री और यमुनोत्रीधाम के बीच की दूरी 26 किमी कम हो जाएगी. इससे यमनोत्री से गंगोत्री जाने में 45 मिनट की बचत होगी.
नेशनल हाईवे एन्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पो...