Friday, March 14News That Matters

Tag: नैनीताल: नहाते समय नौकुचिया ताल झील में डूबा  युवक एसडीआरएफ ने निकाला शव

नैनीताल: नहाते समय नौकुचिया ताल झील में डूबा  युवक एसडीआरएफ ने निकाला शव

नैनीताल: नहाते समय नौकुचिया ताल झील में डूबा  युवक एसडीआरएफ ने निकाला शव

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, नैनीताल
नैनीताल: नहाते समय नौकुचिया ताल झील में डूबा  युवक एसडीआरएफ ने निकाला शव एक ओर प्रकृति अपने रौद्र रूप में प्रत्येक दिन नई मुसीबतें बरसा रही है ।वही दूसरी ओर अतिवृष्टी से नदी तालों के बढे जलस्तर के खतरे और पहाड़ी मार्गो पर यात्रा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत लगातार दी जा रही चेतावनी को अनसुना करने से रोज़ कोई न कोई दुर्घटना हो रही है। आज दिनाँक 31 अगस्त 2021 को SDRF डीप डाइविंग टीम, नैनीताल को जिला नियंत्रण कक्ष से शाम को सूचना प्राप्त हुई कि नौकुचिया ताल में एक युवक डूब गया है । उक्त सूचना पर टीम तुरन्त HC जितेन्द्र गिरी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण के घटनास्थल पर पहुँची और त्वरित रेस्क्यू हेतु सर्च ऑपेरशन चलाया। परन्तु जब कोई सुराग नही मिला तो टीम इंचार्ज द्वारा डीप डाइवर आरक्षी सागर चंद को ताल की तह में गहराई तक सर्चिंग हेतु भेजा गया। लगभग 30 फ़ीट की गहराई में युवक का शव पा...