Wednesday, January 15News That Matters

Tag: नैनीताल में 34 मामले सामने आए। जबकि टिहरी और उधम सिंह नगर में पांच – पांच

पहाड़ी  राज्य  उत्तराखंड में आज कोरोना   संक्रमित  118 मरीज आये   , तो  172 लोग ठीक भी हुए  पूरी ख़बर

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमित 118 मरीज आये , तो 172 लोग ठीक भी हुए पूरी ख़बर

Featured, उत्तराखंड, देहरादून
पहाड़ी राज्य उत्‍तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 118 ओर लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। उत्‍तराखंड में अबतक कोरोना के कुल 7183 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 8168 लोग ठीक हो गए हैं। 2897 मरीज विभिन्‍न अस्‍पतालों व कोविड सेंटर में भर्ती हैं, जबकि 38 लोग राज्‍य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, 80 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। शुक्रवार को सामने आए नए मामलों में सबसे ज्‍यादा देहरादून में 55, नैनीताल में 34 मामले सामने आए। जबकि टिहरी और उधम सिंह नगर में पांच - पांच , पौ़ड़ी में चार, हरिद्वार में छह, अल्‍मोड़ा व रुद्रप्रयाग में तीन-तीन और बागेश्‍वर, चमोली और उत्‍तरकाशी में एक-एक मामले सामने आए।   वही शुक्रवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती ...