
ऐसा क्या हुआ कि पुलिस को करना पड़ा पर्यटक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज जाने पूरा मामला
उत्तराखंड में रविवार को नैनीताल में उस समय महिला पर्यटक और पुलिस के बीच विवाद हो गया जब पुलिस के द्वारा महिला पर्यटक को गाड़ी से काली फिल्म हटाने की बात सुनकर महिला पर्यटक का पारा इतना चढ़ा कि महिला पर्यटक के द्वारा पुलिस से जम कर करी अभद्रता की गई पुलिस के द्वारा मॉल रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था
इसी दौरान पुलिस को हिमाचल प्रदेश नंबर की एक लग्जरी कार आती दिखी जिसमें जेड ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी जब पुलिस के द्वारा गाड़ी को रोककर पर्यटक को से गाड़ी जेड ब्लैक फिल्म उतारने को कहा तो उसमें सवार महिला पर्यटक के द्वारा पुलिस से जमकर अभद्रता की और पुलिस को अपनी लग्जरी गाड़ी की ₹6 करोड़ रुपए की कीमत बता कर हाथ ना लगाने की चेतावनी दी जिसके बाद मामला बिगड़ गया
पर्यटकों को समझाने की कोशिश की लेकिन पर्यटकों ने थानाध्यक्ष से जमकर अभद्रता की पुलिस इन पर्यटकों को कोतवाली ले आई
...