Thursday, March 13News That Matters

Tag: पवन भारद्वाज

दुखद खबर:काशीपुर जहा आज सुबह CPU के  दरोगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत घर पर कोहराम

दुखद खबर:काशीपुर जहा आज सुबह CPU के दरोगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत घर पर कोहराम

Featured, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर
दुखद खबर:काशीपुर  जहा आज सुबह CPU के दरोगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत उत्तराखंड का काशीपुर दुःखद ख़बर ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से है जहा आज सुबह ट्रक और कार की भिड़ंत में सीपीयू में कालालर दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई है। दुःखद मृतक की पहचान सीपीयू उधमसिंह नगर के काशीपुर में तैनात दरोगा पवन भारद्वाज के रूप में हुई है जानकारी मिली कि सीपीयू काशीपुर में तैनात पवन भारद्वाज का शव इस हादसे के बाद कई घंटों तक कार में ही फंसा रहा। बाद में क्रेन व कटर की सहायता से कार के अगले हिस्से को काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भिजवा दिया  उनके मोत की ख़बर सुनकर पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है तो उनके घर पर कोहराम मचा हुआ है दुःखद...