Tuesday, July 22News That Matters

Tag: पशु वधशालाओं पर प्रतिबंधः त्रिवेंद्र ने किया जनभावनाओं का सम्मान

पशु वधशालाओं पर प्रतिबंधः त्रिवेंद्र ने किया जनभावनाओं का सम्मान

पशु वधशालाओं पर प्रतिबंधः त्रिवेंद्र ने किया जनभावनाओं का सम्मान

Featured, उत्तराखंड, देहरादून
पशु वधशालाओं पर प्रतिबंधः त्रिवेंद्र ने किया जनभावनाओं का सम्मान   देहरादूनः धर्मनगरी के लिए आए त्रिवेंद्र सरकार के एक नए फैसले ने देवभूमि में सनातनी परंपराओं को और भी अधिक विशुद्ध कर दिया है। त्रिवेंद्र सरकार ने धर्मनगरी हरिद्वार में संचालित होने वाली पशु वधशालाओं को प्रतिबंधित कर दिया है। अब यहां सनातनी परंपरा की बयार पहले से और अधिक स्वच्छंद हो बह सकेगी। ऐन कुंभ के मौके पर आए इस बेहद अहम फैसले के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की हर जगह सराहना हो रही है। इन दिनोें कुंभ मेले की तैयारियां चल रही हैं। संतों के आखाड़ों के पेशवाई रंग में पूरी धर्मनगरी सरोबार है। सनातन धर्म की परंपराओं को सदियों से आगे बढ़ाते हुए देश और दुनिया के संत यहां की माटी के स्पर्श मात्र से स्वर्गानुभूति करते हैं। गैरसैण में चल रहे बजट सत्र से सनातन धर्म के अनुयाइयों के साथ ही धर्म नगरी के लिए ऐस...