Sunday, February 23News That Matters

Tag: पहाड़ पर ये कैसा निर्माणः बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर नवनिर्मित पुश्ता नदी में समाया

पहाड़ पर ये कैसा निर्माणः बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर नवनिर्मित पुश्ता नदी में समाया, उठे सवाल

पहाड़ पर ये कैसा निर्माणः बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर नवनिर्मित पुश्ता नदी में समाया, उठे सवाल

Featured, उत्तराखंड, पहाड़ की बात
रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से करीब दो-ढाई किमी आगे एक पुश्ता ध्वस्त हो गया. निर्माणदायी संस्था आरसीसी ने हाल ही में सड़क चौड़ीकरण के दौरान पुश्ते का नवनिर्माण किया था, लेकिन बिना बरसात के ही नए पुश्ते के ध्वस्त होने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक ओर चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सरल बनाने को केन्द्र सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ ठेके पर काम कर रही निर्माणदायी कंपनियां कार्यों की गुणवत्ता पर पलीता लगाने का कार्य कर रही हैं. यहां तिलनी के समीप बीते दिनों हाईवे पर करीब बीस मीटर पुश्ता नीचे ढह गया था. हालांकि यहां सड़क पर वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है, मगर अभी पुश्ते की मरम्मत शुरू नहीं की गई है. यदि इस स्थान पर शीघ्र पुश्ते की मरम्मत नहीं की गई तो वाहनों की आवाजाही बढ़ने से खतरा बढ़ सकता है, जबकि बरसात होने प...