
पहाड़ में कम संक्रमण वाले इलाकों में चरणबद्ध ढंग से खुलेंगे बाजार ! जानिए किस जिले को मिल सकती है छूट
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों से उनके इलाकों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में कल जानकारी ली और उनसे सुझाव भी मांगे । ख़बर है कि उत्तराखंड में कम संक्रमित वाले इलाकों में बाजार खोलने की तैयारी है, लेकिन यह निर्णय तीरथ सरकार जिलाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही लेगी। आज फिर मुख्यमंत्री एक बार फिर जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे और उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।
आजकल व्यापारियों से जुड़े संगठन ने भी मुख्यमंत्री से दुकानें खोलने का अनुरोध कर रहे है बहराल केंद्र सरकार ने भी पांच प्रतिशत से नीचे वाले जिलों में अनलॉक करने की छूट दे दी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम होने और कारोबारियों व व्यापारियों को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए राज्य सरकार अब कोविड कर्फ्यू में और अधिक ढील देने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है।
लेकिन वह जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना...