
पहाड़ में छुट्टी पर आए सेना के जवान ने शादी के 40 दिन बाद ही लगाई फांसी, मचा कोहराम
कोटद्वार: सेना का एक जवान शादी के करीब 40 दिन बाद अपने घर पर फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है. स्नेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट ने बताया कि कुंभीचौड़ निवासी 29 वर्षीय आशीष रावत बीती देर शाम पंखे से लटका मिला.
परिजन उसे उतारकर राजकीय बेस अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर स्नेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. स्नेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट ने मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि आशीष रावत भारतीय सेना में कार्यरत था. वह वर्तमान में फिरोजपुर पंजाब में तैनात था. अप्रैल माह में छुट्टी आया था. 22 अप्रैल 2021 को उसकी शादी हुई थी.
मंगलवार देर शाम आशीष की पत्नी कमरे से किचन में चाय बनाने चली गई. जब वह चाय लेकर आशीष को देने ...