
हरिद्वार:हरियाणा क्राइम ब्रांच के सिपाही की गोली मारकर हत्या, डकैती के मामले में बदमाशों को पकड़ने आई थी टीम,मचा हड़कंप
फरीदाबाद में हुई डकैती के मामले में फरार आरोपियों की लोकेशन हरिद्वार मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम यहां पहुंची थी।
आपको बता दे कि डकैती के मामले में फरार चार आरोपियों की तलाश में गुरुवार को हरिद्वार पहुंची फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने देर रात गोली मार दी। फिर आनन फानन में घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
वही पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को भी दबोच लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि, एक बदमाश फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने फरार बदमाश की तलाश में चेकिंग के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार , हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ समय पहले बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में जु...