फर्जी रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड आने वाले 50 से अधिक लोग पकड़े, हजारों पर्यटकों को बैरियर से भेजा वापस
फर्जी रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड आने वाले 50 से अधिक लोग पकड़े, हजारों पर्यटकों को बैरियर से भेजा वापस
जिले में प्रवेश करने के लिए फर्जी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट लेकर आने वाले लोगों का सिलसिला अब भी जारी है। रविवार को मसूरी और देहरादून के पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए आने वाले 50 से अधिक लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के दौरान आरटीपीसीआर जांच की फर्जी रिपोर्ट पकड़ी।
जिन्हें एंटीजन जांच के बाद ही निगेटिव आने पर ही जिले में प्रवेश करने दिया गया। बड़ी संख्या में फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग रणनीति बना रहा है।पिछले कुछ दिन से लगतार फर्जी रिपोर्ट लेकर आने वाले जांच के दौरान पकड़ में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम बार कोड का मिलान न होने और दूसरी गड़बड़ियां मिलने पर इन्हें पकड़ रही है। इनमें से ज्यादातर लोग हरि...