
उत्तराखंड: पत्नी को था पति पर शक,फिर पत्नी ने बनाई योजना फिर खुल गई पोल
उत्तराखंड: पत्नी को था पति पर शक,फिर पत्नी ने बनाई योजना फिर खुल गई पोल
ख़बर रुड़की से
बता दे कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वावली निवासी एक युवक की एक महिला से दोस्ती है। युवक की पत्नी को भी उस पर काफी समय से शक था। युवक अपनी पत्नी से छिपकर महिला मित्र से मोबाइल पर बात करता था। रात के समय महिला मित्र से बात करने की भनक युवक की पत्नी को भी लग गई। जिसके बाद उसने पति को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। शनिवार रात को पत्नी को सोते हुए देख युवक कमरे से बाहर आ गया और महिला मित्र से मोबाइल पर बात करने लगा। पति के कमरे से बाहर निकलने के कुछ देर बाद पत्नी भी चुपचाप बाहर आ गई
युवक अपनी महिला मित्र से बात करने में इतना मशगूल था कि उसे पता नहीं चला कि पत्नी पीछे आकर उसकी बात सुन रही है। जब महिला से रहा नहीं गया तो उसने पति की करतूत पर चिल्लाना शुरू कर दिया। य...