
उत्तराखंड सरकार बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना है जारी : जिस प्रदेश का पढा लिखा युवा धरने पर उस प्रदेश का आलम क्या होगा ?
उत्तराखंड सरकार बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना है जारी : जिस प्रदेश का पढा लिखा युवा धरने पर उस प्रदेश का आलम क्या होगा ?
आपको बता दे कि बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना आज दिनांक 26 अगस्त को भी शिक्षा निदेशालय देहरादून में जारी रहा जिसमे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से देहरादून पंहुचे अनेक बीएड प्रशिक्षितों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी एक सूत्रीय मांग *वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में समस्त रिक्त पदों को शामिल करते हुए भर्ती को कुल 4000 पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रदान किये जाने को लेकर आज विधायक ट्रांजिकट होस्टल रेसकोर्स देहरादून में अनेक माननीय विधायकों से शिस्टाचार भेंट की तथा माननीय विधायको के माध्यम से अपनी मांगो को लेकर माननीय मुख्यमंत्री ...