
उत्तराखंड:देवभूमि कलंकित होती जा रही है,आज दुष्कर्म के 3 मामले है दर्ज, बेहद शर्मसार
उत्तराखंड:देवभूमि कलंकित होती जा रही है, आज दुष्कर्म के 3 मामले है दर्ज, बेहद शर्मसार
देवभूमि उत्तराखंड इन घटनाओं से लगातार शर्मसार हो रही है। वहीं आज उत्तराखंड में तीन मामले प्रकाश में आए हैं। जिनमें एक पौड़ी के सतपुली, नैनीताल के रामनगर और तीसरी घटना चंपावत से आ रही है जहां एक पिता ने ही अपनी मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया… जो रिश्तों के साथ देवभूमि को भी कलंकित करती है।
पहली घटना चंपावत के लोहाघाट से आ रही है जहां एक पिता ने अपनी 13 साल की मासूम पुत्री को अपनी हवस और दरिंदगी का शिकार बनाया। जानकारी के मुताबिक चंपावत जनपद के बनबसा थाना क्षेत्र में एक नेपाली मूल के पिता पर अपनी नाबालिग पुत्री से रेप करने का आरोप लगा है। आरोपी पचपकरिया गांव में बटाई में खेती करता है। आरोपी की शराब के लत से तंग होकर कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी 15 व 13 साल की बेटियों व 10 साल के बेटे को छोड़ कर...