
हरिद्वार की इस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, नौ घंटे से बुझाने में जुटे दमकल कर्मी; सात गाड़ियां मौके पर
: हरिद्वार की सुपर साइन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, नौ घंटे से बुझाने में जुटे दमकल कर्मी; सात गाड़ियां मौके पर
बता दे कि खबर है कि हरिद्वार जिले के भगवानपुर में सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुपर साइन फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में केमिकल रखे होने की वजह से देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब नौ घंटे से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं।
सुपर साइन फैक्ट्री में फ्लेक्सी बोर्ड का मेटीरियल बनाया जाता है। यहां देर रात अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों को मामले से अवगत करा दिया गया। कुछ देर बाद ही भगवानपुर से दमकल की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर ...