Saturday, October 11News That Matters

Tag: भाजपा एकजुट: भगत

उलझन में हरीश,भाजपा एकजुट: भगत

उलझन में हरीश,भाजपा एकजुट: भगत

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
उलझन में हरीश,भाजपा एकजुट: भगत देहरादून 28 दिसम्बर , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों अजीब सी उलझन के शिकार हो गए हैं। उन्हें हारों (पराजय) का हार पहनने की चिंता सता रही है। श्री भगत ने कहा कि कभी विपक्ष को लोकतंत्र का कहकहा सिखाने वाले रावत अब विधायको के बिखराव और टूट को लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत बता रहे है। श्री हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए श्री भगत ने कहा कि श्री रावत परस्थितियों को अपने हिसाब से परिभाषित करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पार्टी की रणनीति का हिस्सा रावत को नही बना रहे है और रावत की हालात खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे जैसी हो गयी है। रावत की बेचैनी को इससे भी समझा जा सकता है की वह टूट के सूत्रधार नेता को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने को तै...