मंगलवार का दिन बना मासूम 12 साल के बच्चे के लिए काल मलबे के चपेट में आने से दर्दनाक मौत कोरोना काल मे आया था अपने गांव
मंगलवार का दिन बना मासूम 12 साल के बच्चे के लिए काल
मलबे के चपेट में आने से दर्दनाक मौत कोरोना काल मे आया था अपने गांव
गदेरा पार करते समय बालक की मौत
ख़बर पौड़ी गढ़वाल से है जहां तहसील चाकीसैण में गदेरा पार करते समय मलबे और पेड़ की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई।
बता दे कि गांव के 8 बच्चों का दल ताराकुंड से ट्रैकिंग कर घर लौट रहा था।
तहसील चाकीसैण के स्योली तल्ली गांव का गौरव रावत (12) पुत्र भगत सिंह अपने 7 दोस्तों के साथ सोमवार को पर्यटन स्थल ताराकुंड ट्रैकिंग पर गया। देरशाम सभी एक वाहन से पैठाणी होते हुए गांव लौट रहे थे। मोटर मार्ग पर कांडा गदेरे में बारिश से भारी मलबा आने के कारण वाहन चालक ने सभी बच्चों को वाहन के आगे न जा पाने की बात कहते हुए उतार दिया। इसके बाद सभी पैदल गदेरा पार करते हुए घर की ओर लौटने लगे। इसी दौरान ऊपर से एक पेड़ मलब...