Thursday, March 13News That Matters

Tag: मंगेतर से दुष्कर्म

देहरादून में मंगेतर से दुष्कर्म का मामला आया सामने अब मुकदमा दर्ज पूरी रिपोर्ट

देहरादून में मंगेतर से दुष्कर्म का मामला आया सामने अब मुकदमा दर्ज पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड, Featured, खबर अपराध जगत से, देहरादून
देहरादून में मंगेतर से दुष्कर्म का मामला आया सामने अब मुकदमा दर्ज पूरी रिपोर्ट   ख़बर है कि देहरादून में एक चिकित्सालय में काम करने वाले युवक के द्वारा अपनी मंगेतर से शादी से पहले क्लीनिक में दुष्कर्म करने और इसके बाद शादी करने के लिए 10 लाख रुपए दहेज मांगने का मामला प्रकाश में आया है। वही पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।   मिली जानकारी के अनुसार एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती का आरोप है कि 16 जनवरी 2020 को उसकी सगाई क्रास रोड के पास एक दंत चिकित्सक के पास रिसेप्शन पर नौकरी करने वाले राहुल मेहरा पुत्र मुकेश मेहरा निवासी सुमननगर, नेहरू कॉलोनी धर्मपुर के साथ हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। एक दिन राहुल ने उसे क्लीनिक पर बुलाया। वहां से सभी लोगों के चले जाने के बाद उसके साथ अवैध...