उत्तराखंड: पेराफिट से टल बड़ा हादसा, लोगों में मची अफरा-तफरी जानें पूरी खबर
उत्तराखंड: पेराफिट से टल बड़ा हादसा, लोगों में मची अफरा-तफरी जानें पूरी खबर
शुक्रवार को मसूरी में मसूरी देहरादून जेपी बेंड के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मसूरी देहरादून मार्ग जेपी बेंड के पास एक लोडेड ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराया गनीमत रही कि पैराफिट से जाकर ट्रक रुक गया अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती। ट्रक के पैराफिट से टकराने पर सड़क के नीचे घरों में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई
वही लोगों अपने बच्चों को लेकर घरो से बाहर निकल आये। स्थानीय निवासी हस्ताराम थापा ने बताया कि अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से टकराया वह पैराफिट टूट कर उनके घर के ऊपर जा गिरा। उन्होने बताया कि ट्रक का आधा हिस्सा सडक से बाहर उनकी घर की ओर लटक गया जिसको देखकर उन्होने आनन-फानन में अपने परिवार जनो और बच्चों को घर से...