Thursday, July 17News That Matters

Tag: मसूरी देहरादून मार्ग बड़े मोड़

उत्तराखंड:यहा अनियंत्रित होकर थार जीप सडक पर पलटी

उत्तराखंड:यहा अनियंत्रित होकर थार जीप सडक पर पलटी

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड:यहा अनियंत्रित होकर थार जीप सडक पर पलटी  जानकारी अनुसार मसूरी देहरादून मार्ग बड़े मोड़ के पास एक थार जीप अनियंत्रित होकर एक सडक से दूसरी सड़क पर जा पलटी जिसमें सवार दो युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जीप में सवार युवक शराब के नशे में थे और जीप गिरने के बाद घटना स्थल से फरार हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में लग गई वही देर शाम तक पुलिस जीप में सवार लोगो को तलासने  में लगी रही। मसूरी पुलिस ने बताया कि जीप के नम्बर से जीप स्वामी का पता लगाया जा रहा है वही जल्द जीप मे सवार लोगो के बारे में पता लगा लिया जायेगा।  पुलिस ने बताया कि जीप मसूरी देहरादून बडे मोड के पास जीप अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे से  नीचे मोबाइल शौचालय के ऊपर जा गिरी जिसमें सवार दो युवक घायल हो गए उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।...