Thursday, March 13News That Matters

Tag: महिला चिकित्सक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना अपडेट :   आज 319 केस पॉजिटिव  आये  6 की मौत तो    सिपाही , जज  सहित   महिला चिकित्सक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि ।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना अपडेट : आज 319 केस पॉजिटिव आये 6 की मौत तो सिपाही , जज सहित महिला चिकित्सक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि ।

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पर राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। सोमवार 385 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 319 नए मामले सामने आए हैं सबसे अधिक मामले 109 मामले हरिद्वार से हैं 77 उत्तरकाशी 41 रुद्रप्रयाग 38 ऊधमसिंहनगर 23 नैनीताल 15 टिहरी गढ़वाल दस देहरादून तीन बागेश्वर, एक-एक चंपावत और चमोली में सामने आए हैं। तो छह लोगों की मौत हुई है। अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12493 हो गई है। इनमें 8485 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 3806 केस एक्टिव हैं, जबकि 158 की मौत हो चुकी है।   टिहरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिला है। नवजात समेत दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत  डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती दो महीने के नवजात समेत दो कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। न...