
मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी यह बुलेट ट्रेन, पहली बार सामने आईं तस्वीरें
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक बुलेट ट्रेन की पहली तस्वीर जारी कर दी गई है। भारत स्थित जापानी दूतावास ने E5 Series Shinkansen की तस्वीरें जारी की हैं, जिसे मोडिफाइ करने के बाद मुंबई-अहमबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर बुलेट ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा।
भारतीय रेलवे को 508 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए गुजरात और महाराष्ट्र में सभी अपेक्षित वन्यजीव, वानिकी और तटीय विनियमन क्षेत्र की मंजूरी मिल गई है। महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने की प्रारंभिक समय सीमा दिसंबर 2023 है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 14 सितंबर, 2017 को महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की परियोजना की आधारशिला रखी थी।
बुलेट ट्रेनों के लगभग 2 घंटे में 508 किलोमीटर की दूरी को कवर करते हुए 35...