मुख्यमंत्री युवाओं से की स्वरोजगार के प्रति ध्यान देने की अपील,प्रदेश का सर्वागीय विकास हमारा लक्ष्य
*नवीन चकराता टाउन शिप विकसित होने से क्षेत्र का होगा विकास-मुख्यमंत्री*
*युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर*
*मुख्यमंत्री युवाओं से की स्वरोजगार के प्रति ध्यान देने की अपील*
*प्रदेश का सर्वागीय विकास हमारा लक्ष्य*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल एवं रामशरण नौटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जौनसारी बावर क्षेत्र के युवाओं एवं छात्रों ने भेंट की। उन्होंने नवीन चकराता टाउन शिप विकसित करने के लिये 2 करोड़ की धनराशि टाउन प्लानिंग विभाग को उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन चकराता टाउनशिप को पुरोड़ी-नागथात-लखवाड़ से यमुना नदी तक विकसित किया जायेगा। इसके लिये 2 करोड़ की धनराशि टाउन प्लानिंग विभाग को अवमुक्त करने की घोषणा पूर्व में की जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा...