
सुसाइड नोट में लिखा मम्मी पापा मैंने अपनी पत्नी को नहीं मारा और 22 साल के लड़के ने कर डाली आत्महत्या पढे पूरी ख़बर
सुसाइड नोट में लिखा मम्मी पापा मैंने अपनी पत्नी को नहीं मारा और 22 साल के लड़के ने कर डाली आत्महत्या पढे पूरी ख़बर
टिहरी गढ़वाल
नटराज चौक स्थित एक होटल में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर उन्हें सूचना मिली की आशीष राणा (22) निवासी सेमगांव, थाना लंबगांव, टिहरी गढ़वाल नटराज चौक स्थित एक होटल के कमरे में रुका है। वह काफी देरे से दरवाजा नहीं खोल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब होटल का दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। छानबीन के बाद पता चला कि युवक ढालवाला स्थित गत्ता फैक्ट्री में काम करता था। ढालवाला में वह अपनी पत्नी आरती (19) के साथ रहता था। इनके शादी को करीब नौ महीने का समय हो गया था। बीते 21 जुलाई को उसकी पत्नी ने भी ढा...