मैं मॉ आदिशक्ति मॉ भुवनेश्वरी से सबके खुशहाली की मंगलमय आरोग्य जीवन होने की प्रार्थना करता हू : राणा
डाडामण्डी में मॉ भुवनेश्वरी मन्दिर में भगवान शंकर एवं भगवान नन्दी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर में द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने किया किया प्रतिभाग
हम सब सनातनी लोग है हमें अपने देवी देवताओं का हमेशा इसी प्रकार स्मरण करना चाहिए: प्रमुख राणा
मैं मॉ आदिशक्ति मॉ भुवनेश्वरी से सबके खुशहाली की मंगलमय आरोग्य जीवन होने की प्रार्थना करता हू : राणा
डाडामण्डी के ऐतिहासिक आदिशक्ति मॉ भुवनेश्वरी के मन्दिर में भगवान शंकर एवं नन्दी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन के अवसर पर प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने डाडामण्डी पहुॅचकर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुॅचकर देवी देवताओं का आर्शीवाद प्राप्त किया
डाडामण्डी पहुॅचने पर जन प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, एवं भक्तजनों ने फूल मालाओं एवं ढोल दमाऊ से राणा का स्वागत किया। आदिशक्ति मॉ भुवनेश्वरी मन्दिर को सुन्दर ढंग से सजाया गया है...