
गूगल की मदद से पकड़े जाएंगे साइबर अपराधी,जाने क्या है उत्तराखंड पुलिस का प्लान
देहरादून: साइबर आरोपियों को तलाशने के लिए गूगल अब उत्तराखंड पुलिस की सहायता करेगा। इसके लिए गूगल ने LERS नाम से वेबसाइट बनाई है, जिसके जरिए पुलिस हर प्रकार की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकी है। इस सिलसिले में शुक्रवार को एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने गूगल के अफसरों के साथ मीटिंग की। उन्हें राज्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
दरअसल, अभी तक सर्च इंजन पर फेक पोर्टल, फेक कस्टमर केयर नंबर तथा अन्य तरह की ख़बरों के लिए गूगल से कांटेक्ट किया जाता था, मगर भारत में कोई जवाबदेही न होने कि वजह से पुलिस को मनचाही जानकारी नहीं प्राप्त होती थी। बीते दिनों एसटीएफ ने गूगल को नोटिस भी जारी किया था। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अब इस प्रकार की दिक्कतें नहीं आएंगी।
वही उन्होंने बताया कि गूगल ने लॉ इंफोर्समेंट रिक्वेस्ट सिस्ट (LERS) नाम से एक वेबसाइट बनाई गई है। इस वेबसाइट के जरिए यह सारी जानकारी...