
उत्तराखंड आ रहे युवक की कार, नगदी, मोबाइल, उसके सामने ही लापता हो गई ,जब आया होश तो …
उत्तराखंड आ रहे युवक की कार, नगदी, मोबाइल, उसके सामने ही लापता हो गई ,जब आया होश तो ...
दिल्ली से हरिद्वार आ रहे कार सवार युवक को जहर खुरान गिरोह के बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया। कार में लिफ्ट मांगकर युवक को नशीला चिप्स खिलाकर बेहोश कर दिया और कार, मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो गए। शनिवार की सुबह युवक जुर्स कंट्री के बाहर हाईवे पर बेहोशी की हालत में मिला।
ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र की हिमगिरी कॉलोनी निवासी शिवम एलजी कंपनी में जॉब करता है। शिवम अपने किसी काम से शुक्रवार को दिल्ली गए थे। पुलिस के अनुसार शिवम ने अपने मोबाइल में कार को शेयर करने वाला एप इंस्टॉल किया हुआ था। शिवम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एप के माध्यम से गाजियाबाद से एक युवक हरिद्वार आने के लिए शिवम की कार में सवार हुआ। रास्ते में उसने शिवम को चिप्स खिलाया। इसके बाद ...