
उत्तराखंड: DGP सख्त अब DIG और SSP को त्यौहार के लिए दिए बड़े निर्देश
आज दिनांक 12 अक्टूबर, 2021 को श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा समस्त परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून व्यवस्था और आगामी त्यौहार- दशहरा, बारह बफात, वाल्मीकि जयंती के विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*
1. जिन थाना सर्किल क्षेत्रान्तर्गत अभियोग अनावरण, सम्पत्ति रिकवरी और गिरफ्तारी कम हैं, उनकी जवाबदेही तय किये जाने हेतु निर्देशित किया।
2. चारों बड़े जनपद- देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर में साइबर, एसओजी एवं एडीटीएफ के पर्यवेक्षण हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन (ब्व् व्चमतंजपवद) को नियुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया।
3. साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु साइबर सेल को सुदृढ़ करते हुए सेल में दक्ष कर्मियों को नियुक्त किया जाए।
4. आगामी त्यौहार दशहरा, बारह बफात, वाल्मीकि जय...