
बोली आम आदमी पार्टी भाजपा M.L.A महेश नेगी सेटिंग-गेटिंग में लगे है ( यौन उत्पीड़न का आरोप है भाजपा विधायक पर )
आज देहरादून मे आम आदमी पार्टी ने प्रेस कर भाजपा की सरकार को ओर उनके विधायक को जमकर अपने सवालो मे घरेने की कोशिश की
आम आदमी पार्टी का कहना है कि
सत्ताधारी पार्टी भाजपा के द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने लंबे समय से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. महिला की एक बच्ची भी है और वो डीएनए जाँच कराने की मांग कर रही है.
इस पूरे प्रकरण में बीजेपी विधायक महेश नेगी उत्तराखंड पुलिस के सामने पेश होने से बच रहे हैं
. कभी बीबी के स्वास्थ्य का हवाला दे रहे तो कभी अपनी व्यस्तता का रोना रो रहे । वहीं यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता अब विधायक से अपनी और अपनी बच्ची की जान को खतरा बता रही है.
पीड़िता ने उत्तराखंड पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है . साथ ही कहा कि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है. और एकपक्षिय कार्यवाही कर रही है ।ये एक गंभीर विषय है. ये कहना है आम आदमी पार्टी का
जो भारती...