
किसानों को समझना चाहिए कि मोदी जी ही उनके सच्चे हितेषी,राहुल जैसे नेता किसानों को भड़का कर इटली भाग गए : भाजपा
किसानों को समझना चाहिए कि मोदी जी ही उनके सच्चे हितेषी,राहुल जैसे नेता किसानों को भड़का कर इटली भाग गए : भाजपा
देहरादून 29 दिसंबर ।भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड ने उत्तराखंड के किसानों सहित सभी किसानों से अपील की है कि वे कांग्रेस व अन्य दलों के भड़कावे में न आए क्योंकि अब उन्होंने खुद ही देख लिया है कि अन्य दल उनका राजनीतिक प्रयोग कर रहे हैं और केवल मोदी जी ही उनके असली हितैषी है ।
भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने एक बयान में कहा कि जिस तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसानों को मोदी जी के खिलाफ भड़का कर अब इटली भाग गए हैं उससे साफ है कि वे किसानों के साथ न थे ,न हैं और वे केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए किसानों का प्रयोग कर रहे हैं । यह बात सभी जानते हैं राहुल गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में इस बात को शामिल किया था कि यदि सत्...