
रोटी से ज्यादा राहत दे रहा है यह चूल्हाहर निवाले में झलक रही है इंसानियत की गर्माहट
रोटी से ज्यादा राहत दे रहा है यह चूल्हाहर निवाले में झलक रही है इंसानियत की गर्माहट
एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने सहस्त्रधारा के
आपदा पीड़ितों के लिए लगाया सांझा चूल्हा
ऽ विश्वविद्यालय की कुलपति ने खा़द्य सामग्री वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
ऽ सहस्त्रधारा के विभिन्न गावों में बांटे भोजन पैकेट
देहरादून। आपदा की विकट घड़ी में जब पहाड़ के लोग संकट से जूझ रहे हैं, तब श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने संवेदनशील सामाजिक दायित्व निभाते हुए सहस्त्रधारा क्षेत्र में गुरुवार से ‘सांझा चूल्हा’ की शुरुआत की। इस पहल के माध्यम से आपदा प्रभावित परिवारों को न केवल भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों तक भोजन पैकेट भी पहुँचाए जा रहे हैं।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) कुमुद सकलानी ने गुरुवार को खाद्य सामग्री से लदे...