
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित Uttarakhand Adventure Fest का दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया
डॉ हरक सिंह रावत वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून में पहली बार आयोजित Uttarakhand Adventure Fest का दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया। फिक्की फ्लो-एम्पावरिंग द ग्रेटर 50% टूरिज्म विंग और वन विभाग के सयुक्त तत्वाधान में इस फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। माउंटेनरिंग सेवाओं को सुगम बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की वेबसाइट भी लॉन्च की गई। मा० वन मंत्री जी द्वारा फेस्ट में वन विभाग व एडवेंचर टूरिज्म से संबंधित प्रदर्शित किए गए उत्पादों के स्टॉल एवं पहाड़ी व्यंजनों के फ़ूड स्टालों का निरीक्षण किया। फेस्ट में पर्यटन एवं साहसिक गतिविधियों पर चर्चा हुई और राज्य में इन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक सुझाव लिए गए।
मा० वन मंत्री द्वारा फेस्ट के सफल संचालन के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
मा० वन मंत्री द्वारा फेस्ट को सम्बोधित करते हुए ...