
सीएम धामी ने बजट को बताया ऐतिहासिक, कहा- ये बजट “उत्तराखंड@2025” के संकल्प को पूरा करेगा
सीएम धामी ने बजट को बताया ऐतिहासिक, कहा- ये बजट "उत्तराखंड@2025" के संकल्प को पूरा करेगा
https://youtu.be/eu0F3L2k9FM
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने सदन में 77407.84 करोड़ का नया बजट पेश किया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बजट के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शानदार बजट प्रस्तुत किया गया है। प्रधानमंत्री जी के मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित ये बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला बजट है। ये बजट हमारे सशक्त "उत्तराखंड@2025" के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। नए उत्तराखंड के संकल्प का बजट है। इसमें जहां इन्फ्रास्ट...