Friday, January 30News That Matters

Tag: विधायक महेश नेगी

पहाड़ी जिलो में दूसरे समुदाय के लोग जानबूझकर साजिशन कम उम्र की बेटियों को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा रहे दूसरे समुदाय के लड़के साथ मिली होटल में नाबलिग

पहाड़ी जिलो में दूसरे समुदाय के लोग जानबूझकर साजिशन कम उम्र की बेटियों को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा रहे दूसरे समुदाय के लड़के साथ मिली होटल में नाबलिग

Featured, अल्मोड़ा, उत्तराखंड
पहाड़ी जिलो में दूसरे समुदाय के लोग जानबूझकर साजिशन कम उम्र की बेटियों को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा रहे दूसरे समुदाय के लड़के साथ मिली होटल में नाबलिंग   द्वाराहाट (अल्मोड़ा) बग्वालीपोखर क्षेत्र के एक होटल में दूसरे समुदाय के युवकों के साथ पकड़े जाने से वहां हंगामा मच गया। हिंदुवादी संगठनों के हंगामे के बाद विधायक महेश नेगी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की। जानकारी के अनुसार बग्वालीपोखर क्षेत्र की नाबालिग सोशल मीडिया के माध्यम से कलियर हरिद्वार निवासी दूसरे समुदाय के युवक से वार्ता करती थी। इस बीच दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। किशोरी से मिलने के लिए शुक्रवार को युवक अपने तीन अन्य मित्रों के साथ बग्वालीपोखर पहुंच गया और उसके बुलाने पर नाबालिग भी होटल पहुंच गई। होटल स्वामी को आधार कार्ड पर संदेह हुआ उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने ...