उत्तराखंड:शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि में हो रहे देरी को लेकर बीएड टीईटी प्रशिक्षितों में भारी रोष
उत्तराखंड: शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि में हो रहे देरी को लेकर बीएड टीईटी प्रशिक्षितों में भारी रोष*
देहरादून । बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के धरना शिक्षा निदेशालय देहरादून में शानिवार को भी जारी रहा।
विगत लंबे समय से वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि की मांग कर रहे बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने आज माननीय शिक्षामंत्री श्री अरविंद पांडे से उनके देहरादून आवास पर मुलाकात की ।
https://youtu.be/0quTD0_XBes
बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा कि बीएड प्रशिक्षित विगत पांच सालों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे है विभाग द्वारा 2288 रिक्त पदों पर जो प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती आयी है उसमे बीएड प्रशिक्षितों का चयन होना बहुत मुश्किल है जिसके कारण विगत लंबे समय से बीएड प्रशिक्षित गतिमान शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि को लेकर आंदोलनर...