
शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की शीघ्र होगी डीपीसीः डॉ0 धन सिंह रावत
*शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की शीघ्र होगी डीपीसीः डॉ0 धन सिंह रावत*
*कैबिनेट में लाई जायेगी डायट एवं आवासीय विद्यालयों की पृथक नियमावाली*
*बीईओ के रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती के निर्देश*
सूबे में विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत लंबे समय से रिक्त प्रशासनिक पदों पर शीघ्र डीपीसी की जायेगी। साथ ही ब्लॉक स्तर पर रिक्त खंड शिक्षा अधिकारियों के पदों भी भरा जायेगा। राज्य के आवासीय विद्यालयों एवं डायट के लिये पृथक नियमावली एवं कैडर बनाया जायेगा। इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्यों के 50 फीसदी पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने संबंधी नियमावली तैयार करते वक्त सभी शिक्षक संगठनों से सुझाव लिये जायेंगे, किसी भी संवर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। इस संबंध में महानिदेशक एवं निदेशक विद्यालयी शिक्षा को शिक्षक एवं प्रधानाचार्य संगठनों को बुलाकर वार्ता करने तथा सुझाव लेने के निर्देश दे दिये ग...