
उत्तर भारत के ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले की तैयारियां शुरू.. रविवार को लगभग 300 किलोमीटर पंजाब से पैदल चलकर श्री दरबार साहिब पहुंची संगत.. श्री महाराज जी ने संगत को दिए दर्शन ओर आशीर्वाद
श्री झण्डे जी मेले की भव्यता बढ़ाने
पंजाब से पहुंची पैदल संगत
पुष्प वर्षा व श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों के साथ हुआ श्री दरबार साहिब में भव्य स्वागत
देहरादून।
पंजाब के विभिन्न हिस्सों से 70 सदस्यीय पैदल संगत का जत्था रविवार शाम को श्री दरबार साहिब पहुंचा।
शाम 5ः15 बजे श्री दरबार साहिब देहरादून के दर्शनी गेट पहुंचते ही पैदल संगत का पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़ों की थाप के साथ दूनवासियों व श्री दरबार साहिब श्री झंडा जी मेला आयोजन समिती ने ज़ोरदार स्वागत किया। दर्शनी गेट व श्री दरबार साहिब परिसर में श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुवाई में पुष्प वर्षा के बीच संगत का जोरदार स्वागत हुआ।
श्रीमहाराज जी ने संगत को दर्शन दिए व आशीर्वाद दिया।
श्री दरबार साहिब परिसर व निकटवर्ती समूचा क्षेत्र श्री गुरु राम राय जी महाराज के गगनभेदी ज...