Saturday, November 22News That Matters

Tag: संचालक करता था दुष्कर्म

देहरादून से ख़बर लडकिया बोली संचालक करता था दुष्कर्म इसी वजह से हम भागीं थीं

देहरादून से ख़बर लडकिया बोली संचालक करता था दुष्कर्म इसी वजह से हम भागीं थीं

Featured, उत्तराखंड, देहरादून
देहरादून से ख़बर लडकिया बोली संचालक करता था दुष्कर्म इसी वजह से हम भागीं थीं   दून के क्लेमेनटाउन क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती चार युवतियों ने संचालक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। केंद्र संचालक की हरकतों के कारण ही युवतियां मौका पाकर भाग गईं थीं, जिन्हें पुलिस ने रेस कोर्स स्थित एक होटल से बरमाद कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने आपबीती सुनाई। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मामले में महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है।     एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि प्रकृति विहार, टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन में स्थित वाक एंड विन सोबेर लीविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर नशा मुक्ति केंद्र में फरवरी में पांच युवतियों को नशा छुड़वाने के लिए भर्ती कराया गया था। बीते गुरुवार की शाम करीब पौने छह बजे मौका देखकर युवत...