
22 पदों पर छह माह के मानदेय हेतु 22.56 लाख, संचालन व्यवस्था के लिए तैयार प्रशासनिक एक्शन प्लान :डीएम
22 पदों पर छह माह के मानदेय हेतु 22.56 लाख, संचालन व्यवस्था के लिए तैयार प्रशासनिक एक्शन प्लान :डीएम
देहरादून 26 जुलाई, 2025(सू.वि.)
मा0 मुख्यमंत्री के ‘‘नशा मुक्त उत्तराखंड’’ संकल्प के तहत नशे के आदी व्यक्तियों को इसकी गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए देहरादून में जल्द राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का संचालन शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालन हेतु 57.04 लाख बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी है। राज्य व जिले में अभी तक कोई भी सरकारी नशा मुक्ति केंद्र नही है। सीएम की प्रेरणा से डीएम के प्रयासों से राज्य व जिले में पहली बार इसका संचालन शुरू किया जा रहा है।
मा0 सीएम की प्रेरणा से जिला प्रशासन अब राज्य का पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलन...