उत्तराखंड: में आज कोरोना के 310 नये मामले आये सामने,जाने अपने जिले का हाल, सतर्क रहे
उत्तराखंड में आज कोरोना के कुल 310 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 345963 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 111मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331509 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 310 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 192 ,हरिद्वार से 26 , नैनीताल जिले से 26, उधमसिंह नगर से 13 , पौडी से 34, टिहरी से 03, चंपावत से 02 , पिथौरागढ़ से 05 , अल्मोड़ा 05, बागेश्वर से 02, चमोली से 0 , रुद्रप्रयाग से 01, उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 345963 मरीजों में से 331509 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 7420 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्ट...