
सबके हित में निर्णय आएगा, उत्तराखंड से इसकी शुरुआत हुई है, देवभूमि इसकी अगुआई कर रही है, हमारी यह अपेक्षा है कि आने वाले समय में देश भर में यूसीसी लागू हो : मुख्यमंत्री धामी
राष्ट्रीय विधि आयोग के अलावा यूसीसी लागू करने का एलान कर चुकी गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार को भी उत्तराखंड के यूसीसी ड्राफ्ट का इंतजार है
सबके हित में निर्णय आएगा। उत्तराखंड से इसकी शुरुआत हुई है। देवभूमि इसकी अगुआई कर रही है। हमारी यह अपेक्षा है कि आने वाले समय में देश भर में यूसीसी लागू हो : मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट जुलाई माह के पहले हफ्ते में समिति सौंप सकती है सरकार को...
यूसीसी में जनसंख्या नियंत्रण का भी सुझाव है इसमें बच्चों की संख्या सीमितकरने, नियम तोड़ऩे पर सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित करने का सुझाव है। समिति ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है। ड्राफ्ट तैयार करने का काम तकरीबन पूरा हो चुका हैं
यूसीसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान कि देश को दो कानूनों से नहीं चलाया जा सकता है, को लेकर सीएम धामी उत्साहित..
...