Saturday, August 30News That Matters

Tag: सहस्त्रधारा रोड व राजपुर रोड क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर चला प्राधिकरण का डंडा

सहस्त्रधारा रोड व राजपुर रोड क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर चला प्राधिकरण का डंडा, दो भवनों को किया गया सील   

सहस्त्रधारा रोड व राजपुर रोड क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर चला प्राधिकरण का डंडा, दो भवनों को किया गया सील  

उत्तराखंड, देहरादून
  सहस्त्रधारा रोड व राजपुर रोड क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर चला प्राधिकरण का डंडा, दो भवनों को किया गया सील प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, विभिन्न स्थानों आमवाला तरला सहस्त्रधारा रोड,व राजपुर रोड में किये जा रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये सीलिंग की कार्यवाही की गयी। मै0 रेडिएन्ट बार प्रा0 लि0 (इब्राहिम) द्वारा राजपुर रोड देहरादून में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। अमित पाल द्वारा सौन्धोवाली मानसिंह आमवाला तरला देहरादून में आवासीय भवनों को एक साथ मिला कर किये जा रहे अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही करते हुये सील किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता शैलेन्द्र सिंह रावत अवर अभि0 गौरव तोमर ,सुपरवाईजर लीलाधर जोशी व पुलिस बल मौजूद रहा।...