हल्द्वानी में घर से भाग रहे जोड़े को स्वजनों ने पकड़ा, हंगामे के बाद शादी पर बनी सहमति
हल्द्वानी में घर से भाग रहे जोड़े को स्वजनों ने पकड़ा, हंगामे के बाद शादी पर बनी सहमति
प्यार में पागल जोड़े ने साथ भागने की कोशिश की तो पकड़े गए। स्वजनों ने खुल्लम-खुल्ला प्यार का विरोध किया तो दोनों जिद पर अड़ गए। इस तरह देर रात मुहल्ले में हंगामा होता रहा। जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और शादी पर सहमति बन गई।
शादी में वीडियो बनाने वाला युवक राजपुरा क्षेत्र में एक शादी में गया था। जहां उसे एक लड़की पसंद आ गई। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा तो मुलाकात भी होने लगी। ऐसे में अब दोनों ने घर से भागकर शादी करने का मन बनाया तो बीच में परिवार वाले आ गए हैं। 24 वर्षीय स्थानीय युवक व 20 वर्षीय युवती ने सोमवार दो अगस्त को घर से भागने की योजना बनाई।
सामान पैक कर जब दोनों ने भागने का प्रयास किया तो घर वालों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने प्र...
