Friday, October 10News That Matters

Tag: हरियाणा सरकार के पूर्व गृह सचिव/ आईएएस ऑफिसर का रेस्क्यू- SDRF ने सकुशल पहुँचाया अस्पताल

उत्तराखंड:हरियाणा सरकार के पूर्व गृह सचिव/ आईएएस ऑफिसर का रेस्क्यू- SDRF ने सकुशल पहुँचाया अस्पताल

उत्तराखंड:हरियाणा सरकार के पूर्व गृह सचिव/ आईएएस ऑफिसर का रेस्क्यू- SDRF ने सकुशल पहुँचाया अस्पताल

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड
हरियाणा सरकार के पूर्व गृह सचिव/ आईएएस ऑफिसर का रेस्क्यू- SDRF ने सकुशल पहुँचाया अस्पताल  वन विभाग के सब इंस्पेक्टर द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि चीड़वासा, उत्तरकाशी में एक व्यक्ति का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है जिसे वापिस गंगोत्री लाये जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट गंगोत्री से HC भरत रावत के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति हरियाणा सरकार में पूर्व गृह सचिव/IAS ऑफिसर रहे है जोकि ट्रैकिंग हेतु गौमुख जा रहे थे। चीड़वासा में ही उन्हें कमरदर्द होने के कारण वही रुकना पड़ा जिसके बाद उच्च तुंगता क्षेत्र में होने से उनका ऑक्सिजन लेवल कम होने के कारण स्वास्थ्य और अधिक खराब होने लगा।   SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बिना समय गवाएं स्ट्रेचर के माध्यम से अत्यधिक जोखिमपू...